Home12th12th Biology मानव स्वास्थ्य तथा रोग 12th Biology मानव स्वास्थ्य तथा रोग Bihar Educational August 03, 2025 0 DPP Time Left: 10:00 1. निम्न में से कौन-से रोगजनक से कुकर खांसी होती है ? A. लगिओनेला स्पीशीज B. बोर्डटेला परट्यूसिस C. ब्रियो कोलेरी D. ब्रुसेला मेलिटेन्सिम 2. निम्न में से कौन-से अवयव सहज प्रतिरक्षा में भाग नहीं लेते हैं? A. न्यूट्रोफिल्स B. माइक्रोफेजेस C. B – लिम्फोसाइट्स D. प्राकृतिक मारक कोशिकाएँ 3. निम्न में से कौन-सा समूह प्रतिरक्षा के विकारों को दर्शाता है A. SCID व डिप्थीरिया B. SCID व एड्स C. एड्स व कोलेरा D. हिपेटाइटिस और ल्यूकीमिया। 4. निम्न में से कौन-से समूह में बैक्टीरियल रोग दिए गए हैं? A. टिटनेस, ट्युबरक्युलोसिस, मीसल्स B. डिप्थीरिया, लेप्रोसी, प्लेग C. कोलेरा, टाइफॉइड, मम्स D. मलेरिया, मम्स, पोलियोमायलिटिस 5. मलेरिया परजीवी के स्पोरोजॉइट्स को हम कहाँ देख सकते हैं? A. संक्रमित मादा एनोफिलीज मच्छर की लार में B. ताजा निमोचित मादा एनोफिलीज मच्छर की लार ग्रन्थियों में C. संक्रमित मनुष्यों के प्लीहा में D. मलेरिया से पीड़ित मनुष्यों की RBCs में 6. मनुष्यों में दाद रोग के लिये उत्तरदायी माइक्रोस्पोरम रोगजनक उसी जगत का है जिससे ये संबंधित है A. टीनिया – एक फीताकृमि B. एस्केरिस – एक गोलकृमि C. राइजोपस – एक मोल्ड D. बुचेरेरिया – एक फाइलेरियल कृमि 7. हिपेटाइटिस B निम्न के द्वारा संचारित होता है A. छौंक B. मादा एनोफिलीज C. खाँसना D. रक्त आधान 8. बुचेरेरिया बैन्क्रोफ्टाई के संक्रमण द्वारा निम्न में से क्या प्रभावित होता है? A. लासीका बाहिनियाँ B. श्वसन तंत्र C. तंत्रिका तंत्र D. रक्त परिसंचरण 9. निम्न में से कौन-सा जोड़ा सुमेलित नहीं है? A. डेंगू ज्वर फ्लेवी-राइबो वायरस B. सिफलिस – ट्राइक्यूरिस द्राइक्यूरा C. प्लेग – यरसीनिया पेस्टिस D. फाइलेरिएसिस – बुचेरेरिया बैंक्रोपटाई 10. निम्न में से कौन-सा रोग मादा मच्छर वाहक के काटने से होता है? A. फाइलेरिएसिस B. अमीबिएसिस C. टाइफाइड D. न्युमोनिया 11. गेम्यूसिया एक मछली है जिसे तालाबों में वाहक जनित रोगों को रोकने के लिये डाला जाता है, जैसे A. डेंगू B. मलेरिया C. चिकनगुनिया D. उपरोक्त सभी। 12. एलीफेन्टिएसिस (हाथी पांव) एक गंभीर शोथ है, जिसमें संपूर्ण अंग विकृति हो जाती है, यह इसके द्वारा होता है A. एस्करिस B. ई. कोलाई C. बुचेरेरिया D. ट्राइकोफायटोंन 13. शरीर के विभिन्न भागों में खुजली के साथ सूखी व शरनकी विक्षतियाँ (Lesions) दिखाई देना……….रोग के लक्षण हैं। A. एलीफेन्टिएसिस (हाथी पांव) B. रिंगवर्म C. एसकरिएसिस D. एमोविएसिस 14. अमीबिक डिसेन्दरी (अतिसार या अमीबिएसीस) निम्न के द्वारा होती है A. एरअमीबा हिस्टोलिका B. ई. कोलाई C. स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी D. ट्राइकोफाइटॉन 15. प्लाज्मोडियम के जीवन चक्र के दौरान निम्न में से कौन-से परपोषी में लैंगिक प्रजनन होता है? A. मानव B. मादा एनोफिलीज मच्छर C. नर एनोफिलीज मच्छर D. (A) व (B) दोनों 16. मलेरिया के ज्वर में प्रत्येक 3 से 4 दिन में आने वाले उच्च ज्वर और ठिठुरन के लिये उत्तरदायी टॉक्सिक पदार्थ है A. इन्टरफेरॉन B. हीमोजाइन C. हिरूडिन D. कोलोस्ट्रम 17. सामान्य जुकाम निम्न के द्वारा होता है A. राइनो बायरस B. स्ट्रेप्टोकोकस न्यूमोनी C. साल्मोनेला रायफौम्यूरियम D. प्लाज्मोडियम वाइवेक्स 18. मनुष्य में टायफॉइड ज्वर निम्न द्वारा होता है A. प्लाज्मोडियम वाइवेक्स B. ट्राइकोफाइटोन C. साल्मोनेला टाइफी D. राइनो वायरस 19. निम्न में से कौन-सी जोड़ी में क्रमशः एक संक्रामक और एक असंक्रामक रोग है? A. टाइफॉइड और एड्स B. एड्स और कैंसर C. न्युमोनिया और मलेरिया D. कैंसर और मलेरिया 20. तम्बाकू धूम में उपस्थित एक कैंसरजन रसायन निम्न के लिये उत्तरदायी होता है- A. त्वचा कैंसर B. अग्नाशयी कैंसर C. आमाशय कैंसर D. फेफड़ों का कैंसर Submit Tags 12th Facebook Twitter Whatsapp Share to other apps 12th Biology मानव स्वास्थ्य तथा रोग 12th Facebook Twitter Whatsapp Telegram Pinterest LinkedIn Reddit Tumblr Email Copy Link Newer Older